Fifa World Cup France beat Denmark: किलियन एम्बाप्पे का डबल धमाल, डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस दूसरा मैच जीता, डेनमार्क को निराशा – France vs Denmark match result football FIFA World Cup 2022 kylian mbappe Antoine Griezmann France beat Denmark tspo


Fifa World Cup France vs Denmark: कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 सीजन में शनिवार (26 नवंबर) फ्रांस और डेनमार्क के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. मैच में डेनमार्क ने अच्छी टक्कर दी, लेकिन डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस के आगे उसकी एक नहीं चली. किलियन एम्बाप्पे के शानदार डबल गोल की बदौलत फ्रांस ने यह मैच 2-1 से जीत लिया.

इस जीत के साथ फ्रांस ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. मैच में पहला गोल फ्रांस की ओर से स्टार प्लेयर किलियन एम्बाप्पे ने किया. उनका यह गोल दूसरे हाफ में 61वें मिनट पर आया. इसके लगा कि फ्रांस जीत की ओर बढ़ रहा है, तभी 68वें मिनट में ही डेनमार्क के लिए आंद्रेस क्रिस्टेंसेन ने गोल दागकर मैच बराबर कर दिया.

एम्बाप्पे ने दूसरा गोल दागकर टीम को जीत दिलाई

मगर एम्बाप्पे हार मानने के मूड में नजर नहीं आए. उन्होंने अपना आक्रामक खेल और बढ़ाते हुए डेनमार्क पर दबाव बनाया. साथ ही एम्बाप्पे ने 86वें मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल दागते हुए 2-1 की अजेय बढ़त दिला दी. बता दें कि फ्रांस की यह लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले उसने टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया था. उस मैच में भी एम्बाप्पे ने एक गोल दागा था.

पहले हाफ में फ्रांस रहा हावी, 13 अटेंप किए

मैच में शुरुआत से ही फ्रांस की टीम पूरी तरह से हावी रही. उसने पहले हाफ में डेनमार्क के गोल पोस्ट पर जमकर धावा बोला और गोल के लिए 13 बार प्रयास किए. इस दौरान तीन शॉट तो टारगेट पर ही थे, लेकिन डेनमार्क के गोलकीपर कैस्पर की फुर्ती ने उन्हें बचा लिया. पहला हाफ बगैर गोल के ही बराबरी पर रहा था.

पहले हाफ में डेनमार्क ने दो बार गोल के लिए कोशिश की थी. इस दौरान एक भी शॉट टारगेट पर नहीं लगा. पजेशन के मामले में पहले हाफ में डेनमार्क आगे रही. उसने 52 प्रतिशत बॉल अपने ही पास रखी. पास के मामले में भी फ्रांस पीछे ही रही.

फ्रांस और डेनमार्क की की स्टार्टिंग-11

फ्रांस टीम: ह्यूगो लोरिस (कप्तान और गोलकीपर), किलियन एम्बाप्पे, एंटोनी ग्रीजमैन, ओलिवियर गिरूड, जूल्स कौंडे, राफेल वरान, दयोट उपमेकानो, थियो हर्नांडेज, ऑरेलियन टचौमेनी, एड्रियन रैबियोट और ओस्मान डेम्बेले.

डेनमार्क टीम: कैस्पर स्माइकल (कप्तान और गोलकीपर), जोआचिम एंडरसन, एंड्रियास क्रिस्टेंसन, विक्टर नेल्सन, रासमस क्रिस्टेंसन, पियरे-एमिल होजबर्ज, क्रिश्चियन एरिक्सन, जोकिम माहेले, जेस्पर लिंडस्ट्रॉम, एंड्रियास कॉर्नेलियस और मिकेल डैम्सगार्ड.

 





Source link

Spread the love