Gujarat Phase 1st Voting: गुजरात में पहले चरण की 89 सीटों पर आज वोटिंग, इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला – All set for 1st phase of Gujarat Assembly polls 89 seats 788 candidates Rivaba Jadeja Harsh Shanghvi Isudan Gadhvi ntc


गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज (गुरुवार) सौराष्ट्र-कच्छ और राज्य के दक्षिणी हिस्सों के 19 जिलों में मतदान होने जा रहा है. कुल 89 सीटों पर वोटिंग होगी. 14,382 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और 788 उम्मीदवारों किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. पहले चरण में जिन 89 सीटों पर मतदान होने जा रहा है, वहां 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 48 पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने 40 सीटें जीती थीं, जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार का कब्जा था. राज्य में 27 साल से बीजेपी की सरकार है. पहले चरण के चुनाव का प्रचार मंगलवार शाम 5 बजे थम गया था. 

पहले चरण में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के अलावा 36 अन्य राजनीतिक दलों ने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. इनमें बहुजन समाज पार्टी (BSP), समाजवादी पार्टी (SP), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी (CPI-M) और भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) शामिल हैं. सभी 89 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस चुनाव लड़ रही हैं. जबकि AAP के 88 सीटों पर उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. सूरत पूर्व सीट से AAP के प्रत्याशी ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी. अन्य पार्टियों में बसपा ने 57, बीटीपी ने 14 और माकपा ने चार उम्मीदवार उतारे हैं.

पहले चरण में 339 निर्दलीय भी मैदान में हैं. कुल 788 उम्मीदवारों में से 70 महिलाएं हैं, जिनमें भाजपा की 9, कांग्रेस की 6 और AAP की 5 उम्मीदवार शामिल हैं. मोरबी में दो बैलेट यूनिट में 17 प्रत्याशी हैं. सूरत के लिंबायत में 44 प्रत्याशी होने से 3 बैलेट यूनिट हैं. वोटिंग के लिए उद्योगों और कंपनियों में काम करने वाले लोगों को एक दिन का वैतनिक अवकाश दिया गया है.

पहले चरण में इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी

AAP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ईसूदान गढ़वी सौराष्ट्र क्षेत्र के द्वारका जिले की खंभालिया सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. AAP के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया सूरत के कटारगाम से मैदान में हैं. अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में जामनगर (उत्तर) से क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा, सूरत की अन्य सीटों से गृह मंत्री हर्ष सांघवी, पूर्णेश मोदी और भावनगर (ग्रामीण) से पांच बार के विधायक पुरुषोत्तम सोलंकी का नाम शामिल है. गुजरात AAP के महासचिव मनोज सोरठिया करंज से, पाटीदार समाज के नेता अल्पेश कथीरिया सूरत के वराछा रोड से उम्मीदवार हैं. सौराष्ट्र इलाके में ललित कगथारा, ललित वसोया, रुत्विक मकवाना और मोहम्मद जावेद पीरजादा जैसे सिटिंग कांग्रेसी विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. सात बार के विधायक और दिग्गज आदिवासी नेता छोटू वसावा भरूच के झगड़िया से चुनाव लड़ रहे हैं. 

सौराष्ट्र और कच्छ में कांग्रेस के सामने खुद को दोहराने की चुनौती

सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र की 54 सीटों पर कांग्रेस का सबसे ज्यादा फोकस है. पार्टी यहां अपने प्रदर्शन को बेहतर करना चाहती है. इन इलाकों में कांग्रेस ने 2012 के चुनाव में 16 सीटें जीती थीं तो 2017 में 30 सीटों पर कब्जा किया था. दूसरी ओर भाजपा 2017 में 23 सीटों पर सिमट गई थी. जबकि 2012 के चुनाव में उसे 35 सीटें मिली थीं. दक्षिण गुजरात में कांग्रेस ने 2012 के चुनाव में 6 सीटें जीती थीं. जबकि 2017 में 10 सीटें जीतकर चौंका दिया था. बीजेपी को झटका लगा था. यहां 2012 के चुनाव में बीजेपी ने 28 सीटें और 2017 के चुनाव में 25 सीटों पर जीत हासिल की थी. दक्षिण गुजरात में 12 सीटों वाला सूरत शहर भी शामिल है, जो लंबे समय से भाजपा का गढ़ रहा है. भाजपा को इस बार AAP से एक चुनौती मिली है. केजरीवाल की पार्टी ने अपने कुछ वरिष्ठ नेताओं को सूरत से मैदान में उतारा है. AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि सूरत में वो सात-आठ सीटें जीत रहे हैं.

जानिए चुनाव आयोग की तैयारियां…

गुजरात में कुल 4,91,35,400 वोटर्स हैं. जिनमें पहले चरण में 2,39,76,670 मतदाता वोट डालेंगे. पहले चरण में 18-19 वर्ष की आयु के 5.74 लाख मतदाता और 99 वर्ष से ज्यादा आयु के 4,945 मतदाता शामिल हैं. कुल 14,382 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जिनमें से 3,311 शहरी और 11,071 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. चुनाव आयोग ने 89 ‘आदर्श मतदान केंद्र’ बनाए हैं, इनमें से कई बूथों को दिव्यांग कर्मचारियों की टीम संचालित करेगी. 89 ईको फ्रेंडली बूथ और 611 महिलाओं द्वारा चलाए जाएंगे. 18 मतदान केंद्र युवाओं द्वारा भी चलाए जाएंगे. पहले चरण के चुनाव में कुल 34,324 बैलेट यूनिट का उपयोग होगा. इतनी ही संख्या में कंट्रोल यूनिट होंगे. 38,749 वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा. चुनाव प्रक्रिया के संचालन के लिए कुल 2,20,288 प्रशिक्षित अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी पर होंगे. पहले चरण में 27,978 पीठासीन अधिकारी और 78,985 मतदान अधिकारी ड्यूटी पर रहेंगे.

जानिए किन नेताओं ने किया रोड शो और जनसभाएं

चुनाव प्रचार में भाजपा, कांग्रेस और आप नेताओं ने रोड शो किए और जनसभाओं को संबोधित किया. सत्तारूढ़ दल बीजेपी की तरफ से चुनावी अभियान की कमान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाली. इसके अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश, सीएम), हिमंत बिस्वा सरमा (असम, सीएम), शिवराज सिंह चौहान (मध्य प्रदेश, सीएम),  प्रमोद सावंत (गोवा, सीएम) समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और कई केंद्रीय मंत्रियों, दिग्गज नेताओं ने प्रचार किया. 

AAP के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान सबसे ज्यादा सक्रिय रहे और रोडशो-जनसभाओं को संबोधित किया. उनके अलावा दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, AAP के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा, संजय सिंह ने भी प्रचार किया.

कांग्रेस के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा स्थानीय नेताओं ने भी प्रचार किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से समय निकालकर इस महीने राज्य में दो रैलियां कीं.

फैक्ट फाइल…

  • मतदान- सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक
  • मतदान में कुल जिले- 19 (कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात)
  • वोटिंग पर कुल सीटें- 89
  • कुल उम्मीदवार – 788
  • कुल पुरुष उम्मीदवार- 718
  • कुल महिला उम्मीदवार- 70
  • कुल राजनीतिक दल – 39
  • कुल मतदाता – 2,39,76,670
  • कुल पुरुष मतदाता – 1,24,33,362
  • कुल महिला मतदाता – 1,15,42,811
  • कुल ट्रांसजेंडर – 497
  • पहली बार वोट डालने वाले 18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या- 5,74,560
  • 99 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं की संख्या- 4,945 
  • NRI मतदाता- कुल 163
  • पुरुष 125 और महिला 38
  • कुल मतदान केंद्र- 25,430
  • शहर- 9014
  • ग्रामीण- 16416
  • विशेष मतदान केंद्र – 89 आदर्श मतदान केंद्र
  • दिव्यांगों द्वारा संचालित मतदान केंद्र- 89
  • ईको फ्रेंडली मतदान केंद्र- 89
  • महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र- 611
  • युवाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र- 18 
  • VVPAT- 38,749 
  • पीठासीन अधिकारी- 27,978
  • मतदान कर्मचारी- 78,985
  • EVM-VVPAT – बैलेट यूनिट- 34,324, कंट्रोल यूनिट- 34,324

गुजरात में दो चरणों में चुनाव

गुजरात में 182 सीटों पर दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को वोटिंग हो रही है. जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. गुजरात चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को आएंगे. इस बार 51782 पोलिंग स्टेशन्स पर 4.9 करोड़ वोटर वोट डालेंगे. इस बार गुजरात में 3,24,422 नए वोटर जोड़े गए हैं.

 



Source link

Spread the love