गुजरात विधानसभा चुनाव में सोमवार को दूसरे और आखिरी चरण का मतदान होने जा रहा है. राज्य के 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग होगी और शाम 5 बजे तक चलेगी. 2017 के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी ने इन 93 सीटों में से 51 पर जीत हासिल की थी. जबकि कांग्रेस ने 39 और निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में तीन सीटें गईं थीं. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी. मध्य गुजरात में भाजपा ने 37 और कांग्रेस ने 22 सीटें जीती थीं. लेकिन उत्तर गुजरात में कांग्रेस हावी रही थी और 17 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी को सिर्फ 14 सीटें मिली थीं.
इससे पहले एक दिसंबर को सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात की 89 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान हुआ था. करीब 63.31 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं. दूसरे चरण में बाकी 93 सीटों पर मतदान होने जा रहा है. 61 पार्टियों के 833 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, इनमें भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) शामिल है. 285 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं. कुल 2.51 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इनमें 1.29 करोड़ पुरुष और 1.22 करोड़ महिलाएं शामिल हैं. 18 से 19 वर्ष की आयु के 5.96 लाख मतदाता हैं. चुनाव निकाय ने 14,975 मतदान केंद्र बनाए हैं, इसके लिए 1.13 लाख चुनाव कर्मचारियों को तैनात किया गया है.
भाजपा और AAP सभी 93 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि कांग्रेस 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने दो सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. अन्य दलों में भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) ने 12 और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 44 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. सोमवार को जिन 93 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, वे अहमदाबाद, वडोदरा, गांधीनगर और अन्य जिलों में हैं.
दूसरे चरण में ये हॉट सीट…
दूसरे चरण में कई हॉट सीट हैं. इनमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की घाटलोडिया, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की वीरमगाम सीट (दोनों सीटें अहमदाबाद जिले में), अल्पेश ठाकोर की गांधीनगर दक्षिण, दलित नेता कांग्रेस के जिग्नेश मेवानी की वडगाम (बनासकांठा जिला), विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखराम राठवा की जेतपुर (छोटा उदेपुर) सीट चर्चा में है. इसके अलावा, बीजेपी से बागी मधु श्रीवास्तव वाघोडिया (वडोदरा जिले) से उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.
पीएम मोदी ने लगातार दो दिन रोडशो किए
गुजरात चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में 1 और 2 दिसंबर को दो बैक-टू-बैक रोड शो किए और भाजपा उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार किया है. अंतिम चरण के प्रचार में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ढोलका, महुधा और खंभात शहरों में रैलियां कीं, जबकि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उत्तरी गुजरात के मोडासा और सिद्धपुर शहरों में रोड शो किया. AAP नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी दूसरे चरण के चुनाव के लिए रोड शो किया.
पीएम मोदी, अमित शाह अहमदाबाद में वोट डालेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को अहमदाबाद में मतदान करेंगे. पीएम सुबह अहमदाबाद शहर के रानिप इलाके में एक स्कूल में स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डालेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा सांसद अमित शाह यहां नारनपुरा इलाके में नगरपालिका उप-क्षेत्रीय कार्यालय में अपना वोट डालेंगे. पीएम मोदी रानिप क्षेत्र में वोटर हैं. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव और पिछले चुनावों में भी अपना वोट डाला था. मतदान केंद्र अहमदाबाद शहर में साबरमती विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
ये भी देखें