> पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना,
पहला लड़का- नहीं लाऊंगा,
दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बद्द्तमीज़
आप खुद ले लो और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना
> टिंकू – वैलेंटाइन वीक में शराब पीते पीते रोने लगा.
मिंकू – क्या हुआ… रो क्यों रहे हो?
टिंकू – यार, जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था उसका नाम याद नहीं आ रहा.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> डॉक्टर- तुम्हारी एक किडनी फेल हो गई है
सोनू- पहले तो बहुत रोया,
फिर आंसू पोंछकर बोला साहब ये भी बता दीजिए कि कितने नंबर से फेल हुई है.?
सकते में डॉक्टर.
> परीक्षा में सवाल आया था…. चैलेंज किसे कहते हैं?
स्टूडेंट ने पूरा पेपर खाली छोड़ दिया और
आखिरी पेज पर लिखा- अगर हिम्मत है तो पास करके दिखाओ.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)