IIT, IIM और ISB ग्रेजुएट को ही रखना चाहते हैं किराएदार, बेंगुलरु में मकान मालिकों की अनोखी शर्त – Only IIT IIM CA ISB graduates Bengaluru landlords bizarre condition for tenants chat goes viral TUTD


किराए का प्लैट ढूंढना बेहद ही मुश्किल काम है. अक्सर किराए के घर ढूंढते वक्त लोग ब्रोकर और मकान मालिकों के सवालों के जवाब देते-देते थक जाते हैं. हर किसी को अपनी जरूरत के हिसाब से घर चाहिए होता और ब्रोकर लोगों को एक फ्लैट से दूसरे फ्लैट दिखाते रहता है. आप अपना सारा काम छोड़कर झुंझलाते हुए इस काम जुटे रहते हैं. इसलिए किराए का घर ढूंढना बेहद ही मुश्किल काम है. लेकिन ये काम कितना मुश्किल हो सकता है? आईटी हब शहर बेंगलुरु में इन दिनों किराए का घर लेना बेहद मुश्किल हो गया है. क्योंकि मकान मालिकों ने किराएदारों के लिए अजीबोगरीब शर्तें रखी हैं. 

सिर्फ ऐसे लोगों को किराए पर मिल रहा घर

बिजनेस टूडे में छपी खबर के अनुसार, एक मजेदार पोस्ट में प्रियांश जैन नाम के एक व्यक्ति ने दावा किया कि बेंगलुरु में मकान मालिक केवल IIT, IIM और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से डिग्री लेने वाले लोगों को ही किराए पर घर देना पसंद करते हैं. सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने हाल ही में एक ब्रोकर के साथ बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं.

ब्रोकर ने प्रियांश से उनके बैकराउंड डिटेल्स की मांग की है. फिर उसे देखकर उसने साफ मना कर दिया. उसने बताया कि मकान मालिक सिर्फ एक खास तरह के लोगों को किराएदार के रूप में रखना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर ये स्क्रीनशॉट वायरल हो गया है.

डिटेल्स जानने के बाद मना कर दिया

फेसबुक पर एक ब्रोकर ने जैन को एक फ्लैट के बारे में पूछताछ का जवाब दिया. फिर उनके लिंक्डइन प्रोफाइल का यूआरएल मांगा. फिर उनसे बैकग्राउंड की जानकारी पूछी. जैन के जॉब और पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछने से पहले ही उसने साफ कर दिया कि फ्लैट मालिक एक खास बैकग्राउंड वाले किसी व्यक्ति की तलाश कर रहा है.

IIT और IIM से पढ़ने वालों की डिमांड 

जैन ने ब्रोकर को जवाब देते हुए कहा कि वो शाकाहारी हैं और एटलसियन के लिए काम करते हैं. फिर उनसे पूछा गया कि उन्होंने किस कॉलेज में पढ़ाई की है. उन्होंने वेल्लोर टेक्नोलॉजी (VIT) का जिक्र किया. जिसके बाद पर ब्रोकर ने जवाब दिया माफ करें, आपकी प्रोफाइल फिट नहीं बैठती है. जैन ने पूछा कि मालिक क्या ढूंढ रहे हैं. इस पर ब्रोकर ने जवाब दिया कि वो सिर्फ आईआईटी, आईआईएम, सीए और आईएसबी ग्रेजुएट जैसे लोगों को ही किराएदार के रूप में रखना चाहते हैं. 

जैन ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखा और इसे कैप्शन दिया #बैंगलोर फ्लैट मालिक, आप ऐसा क्यों करते हैं? फिर उन्हें जिस लोकेशन पर फ्लैट चाहिए उसकी डिटेल्स शेयर की और लिखा कि बोनस में मैं हाउस-पार्टी/कैंपफायर गिटार भी सिखा सकता हूं.

 



Source link

Spread the love