Ind vs Aus Nagpur Test: पहली हार के बाद ही बौखलाया ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, टीम इंडिया को लेकर कहीं ये बातें – australian media reaction after team india win in nagpur test match ind vs aus match tspo


भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच में एक पारी और 132 रनों से शानदार जीत हासिल की. मुकाबले के तीसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने एक ही सेशन में ऑस्ट्रेलिया के सभी दस विकेट गिरा दिए. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में बौखलाहट

ऑस्ट्रेलियाई टीम की हार के बाद वहां की मीडिया में नाराजगी और बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है. कुछ मीडिया आउटलेट्स का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम मुकाबले में कभी भी हावी नहीं दिखी. वहीं कुछ का मानना था कि भारतीय खिलाड़ी तकनीकी रूप से बेहतर थे. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कंगारू टीम के प्लेइंग-11 पर भी सवाल खड़े किए और अगले मैच में ट्रेविस हेड और कैमरन ग्रीन जैसे प्लेयर्स को मौका देने की मांग उठाई.

क्लिक करें- शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने नागपुर पिच पर दिया बड़ा बयान

फॉक्स स्पोर्ट ने लिखा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के बिछाए जाल में फंस गई. पहले यह दावा किया गया था कि पिच बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए एक बुरे सपने की तरह होगी, यहां तक कि डेविड वार्नर के मन में वहीं तस्वीरें घूम रही थीं और वह किसी नौसिखिये की तरह सीखने की कोशिश कर रहे थे. मेहमान टीम ने क्रीज पर कड़ा संघर्ष के बावजूद अपनी दो पारियों में सिर्फ 177 और 91 रन बनाए. वहीं भारत ने एक ही पारी में 400 रन बना दिए. फॉक्स स्पोर्ट ने ट्रेविस हेड को प्लेइंग-11 में नहीं शामिल करने को लेकर सवाल खड़े किए.

सिडनी मार्निंग हेराल्ड ने गॉल टेस्ट का दिया उदाहरण

सिडनी मार्निंग हेराल्ड ने भारत की जीत के बाद पिच को लेकर बातें लिखीं. एक रिपोर्ट में उसने लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया को एशियाई कंडीशन में हराने के लिए सबसे अच्छा तरीका ऐसी पिच का निर्माण करना है, जिसपर रन बनाना थोड़ी मुश्किल हो. एशियाई टीमें ऐसी पिच बनाने नहीं चाहती है जो खेलने योग्य नहीं हो और दोनों टीमों को जिसके चलते एक समान मदद मिले. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने गॉल टेस्ट मैच से इस मुकाबले की तुलना करते हुए कहा कि दिनेश चांदीमल, रोहित शर्मा, जडेजा और अक्षर पटेल जैसे तकनीकी रूप से मजबूत विरोधियों ने ऑस्ट्रेलिया को दोनों मैचों में खेल से बाहर कर दिया.

क्लिक करें- 91 का स्कोर और 2 घंटे में पारी खत्म… टीम इंडिया ने ऐसे खत्म किया नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया का घमंड

news.com.au ने लिखा कि मैच से पहले चर्चा पिच को लेकर को हो रही थी. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम का खेल देखने के बाद किसी भी व्यक्ति के लिए यह तर्क देना मुश्किल होगा कि पिच के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन खराब रहा. भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों ने अपनी टीम को बड़ी बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ही ऑस्ट्रेलिया के लिए 11 से अधिक रन बना पाए.

 



Source link

Spread the love