India Post GDS Recruitment 2023: इंडिया पोस्ट में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) (ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM)/असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM)/डाक सेवक) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 फरवरी को समाप्त हो रही है. जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अपना आवेदन दर्ज नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवार अपने आवेदन को 17 फरवरी से 19 फरवरी, 2023 तक संपादित कर सकेंगे. यह भर्ती अभियान भारतीय डाक में ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) (शाखा पोस्टमास्टर (बीपीएम)/सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम)/डाक सेवक) के 40,889 पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है.
India Post GDS Recruitment 2023: आवेदन करने का तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: रजिस्टर करें और आवेदन के लिए आगे बढ़ें.
स्टेप 3: फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर फीस का भुगतान करें.
स्टेप 4: सब्मिट कर दें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें.
जो उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं, वे लास्ट डेट से पहले अपने आवेदन जरूर दर्ज कर दें. आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है. 10वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन दर्ज कर सकते हैं. अन्य सभी जानकारियां ऑफिशियल नोटिफिकेशन में मौजूद हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें