उन्होंने कहा, ’50 ओवर का खेल इतना बड़ा होता है कि टाइम टू टाइम चेंज हो जाता है. 10 ओवर के बाद सूर्यास्त हो जाता है, तो ओस आ जाती है. ऐसे में पता नहीं होता है कि विकेट कैसा होगा. वैसे माइंडसेट तो हमेशा ही रन बनाने का होना चाहिए, लेकिन बॉलर भी पूरी रणनीति के साथ आते हैं. ऐसा नहीं है कि हम एक ही तरह से खेल सकते हैं. ऐसा तो सिर्फ टी20 में होता है.’