JEE Main 2023 Date: इसी सप्‍ताह जारी हो सकती है जेईई मेन्‍स एग्जाम की डेट, यहां देखें अपडेट – NTA to Release JEE Mains 2022 Exam Date Notification Soon Check Official Website


JEE Main 2023 Date @jeemain.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इसी सप्ताह ज्‍वाइंट एंट्रेंस एग्‍जाम (JEE Main 2023) की डेट्स की घोषणा कर सकती है. एक रिपोर्ट के अनुसार, जेईई मेन 2023 का नोटिफिकेशन इसी सप्ताह जारी होने की उम्मीद है. उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन और एग्‍जाम डेट चेक कर सकेंगे.

जेईई मेन 2023 का पहला सेशन जनवरी 2023 में आयोजित होने की संभावना है, जबकि दूसरा सेशन अप्रैल में आयोजित किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक, जनवरी सेशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया दिसंबर 2022 में शुरू होगी. आवेदन ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए जाएंगे.

जेईई मेन 2023 के रजिस्‍ट्रेशन करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा. अपनी डिटेल्‍स के साथ आवेदन फॉर्म भरना होगा और डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. फीस का भुगतान करने के बाद उम्‍मीदवार अपना फॉर्म फाइनल सब्मिट कर सकेंगे. 

JEE Main 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को फीजिक्‍स और गणित के साथ कक्षा 12वीं पास होना जरूरी है. कोई भी अन्‍य जानकारी उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम नोटिफिकेशन में मिलेगी.

 



Source link

Spread the love