JEE Mains Success Story: जईई मेन्स 2023 जनवरी सेशन के रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों में खुशी है. इंजीनियरिंग की पढ़ाई का सपना देख रहे छात्रों के लिए जेईई मेन्स क्लियर करना बड़ी सफलता है. छात्रों के चेहरे पर दिखने वाली पूरे साल की मेहनत और संघर्ष की थकान एक झटके में खुशी बदल रही है. ऐसी ही खुशी जनपद हापुड़ के संजय विहार कॉलोनी में रहने वाले परिवार को भी मिली. एक नहीं बल्कि डबल खुशी. जी हां, यहां दो सगे भाइयों ने जेईई मेन्स एग्जाम में फुल मार्क्स के साथ टॉप किया है.
निपुण गोयल व निकुंज गोयल दोनों भाइयों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन्स (JEE Mains) में टॉप किया है. निपुण को 100% परसेंटाइल मिले हैं तो वहीं निकुंज को 99.99% परसेंटाइल मिले हैं. जिससे ये दोनों भाई तो खुश है ही साथ ही परिवार के लोग भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. यह दोनों ही भाई मेरठ रोड स्थित बीआर इंटरनेशनल स्कूल में इंटर क्लास के छात्र हैं, जो इस बार इंटर के एग्जाम भी देंगे .
10वीं में भी टॉपर रहे थे दोनों भाई
संजय विहार कॉलोनी के रहने वाले संजय गोयल के दोनों ही बेटे शुरू से हुई पढ़ाई में काफी मेधावी थे. दोनों ने 2 साल पहले सीबीएससी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में भी टॉप किया था. निपुण ने 100 प्रतिशत और निकुंज ने 99.88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे. बच्चों के रिजल्ट आने के बाद लोग परिवार को बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं.
स्कूल प्रिंसिपल ने भी की तारीफ
दोनों भाइयों के स्कूल प्रिंसिपल पुरुषोत्तम शर्मा ने दोनों बच्चों की काफी तारीफ करते हुए बताया यह बच्चे शुरू से ही पढ़ाई में काफी होशियार थे. आज इन बच्चों ने जेईई मेन्स का एग्जाम 100% परसेंटाइल से क्लियर किया है तो हमारे स्कूल के दो अन्य छात्रों ने भी इस परीक्षा में पास हुए हैं जिन्होंने 92.89 परसेंटाइल लेकर यह परीक्षा पास की है. ऐसे होनहार छात्रों से जहां परिवार का नाम रोशन होता है तो वहीं जनपद का नाम भी रोशन हो जाता है. इसके साथ ही बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
आपस में ही था कंपटीशन, ऐसे की पढ़ाई
निपुण गोयल ने बताया कि ये जेईई मेन्स की परीक्षा थी और मेरे 100 परसेंटाइल आए हैं. दो साल पहले हमने फिटजी मेरठ ज्वॉइन किया था, जहां पर हमें टीचर्स और फैकल्टी का पूरा सहयोग मिला था. वहां होने वाले टेस्ट में भी हम दोनों के बीच एक हल्दी कंपटीशन रहता था. जेईई मेन्स के पैटर्न में और जेईई मेन्स के एनवायरनमेंट में देते थे. पढ़ाई करने का कोई फिक्स टाइम नहीं है. जैसा शेड्यूल फिटजी में रहता था, कभी 8 घंटे, कभी 6 घंटे और कभी 4 घंटे भी रहता था. मैं दूसरे छात्रों को बोलना चाहूंगा कि आप अपनी पढ़ाई पर फोकस करें. आप किसी और पर निर्भर न रहें. यह समझ लें कि मेरा सेलेक्शन होना है तो मुझे खुद ही पढ़ाई करनी होगी और हार्ड वर्क, लगन के साथ साथ अच्छे से काम कर निश्चित ही सफलता मिलेगी.
क्रिकेटर सुरेश रैना ने दी बधाई
निकुंज गोयल का कहना है कि जेईई मेन्स में मेरे 99.99 परसेंटाइल आए हैं और इसके लिए मैं अपने कोचिंग सेंटर और गुरुजनों का बहुत आभार व्यक्त करना चाहूंगा, जिनकी मदद से मैं यह कर पाया हूं. उन्होंने बताया कि मशहूर क्रिकेटर सुरेश रैना सर ने भी हमें बधाई दी है हमे बहुत अच्छा लगा.
इन जुड़वा भाइयों ने भी क्रैक किया जेईई मेन्स एग्जाम
बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले अपूर्व प्रियदर्शी और अर्णव प्रियदर्शी जुड़वा भाइयों ने भी एकसाथ जेईई मेन्स 2023 एग्जाम क्रैक किया है. दोनों भाइयों ने जेईई मेन परीक्षा के लिए तैयारी ऑनलाइन माध्यम से की है. छात्रों का कहना है कि उन्हें सबसे ज्यादा लाभ सेल्फ स्टडी से हुआ. दोनों भाई हर दिन 7 से 8 घंटा पढ़ाई किया करते थे. JEE Mains के रिजल्ट आने से दोनों काफी खुश हैं. दोनों का ही लक्ष्य IIT में जाने का है.