> प्रेमिका (प्रेमी से)- अरे बाबा, जल्दी खिड़की से कूदो पापा आ रहे हैं.
प्रेमी- अरे 13वीं मंजिल हैं ये.
प्रेमिका- अरे, यह शगुन-अपशगुन सोचने का वक्त नहीं है.
> पहली सहेली- जब तुम किसी खूबसूरत लड़की को देखती हो, तो क्या करती हो?
दूसरी- बस देखती रहती हूं और जब थक जाती हूं, तो शीशा पलट कर रख देती हूं.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> एक बार क्लास में टीचर ने बच्चों से पूछा- बताओ बच्चों, 1869 में क्या हुआ था?
बंटी- मैडम जी, 1869 में गांधी जी का जन्म हुआ था.
टीचर- शाबाश, अच्छा अब बताओ 1872 में क्या हुआ था?
बंटी- मैडम जी, 1872 में गांधी जी 3 साल के हो गए थे.
> परीक्षा में एक छात्र कॉपी पर फूल बना रहा था…
टीचर – यह क्या कर रहे हो,
फूल क्यों बना रहे हो?
छात्र – सर, यह फूल मेरी याद्दाश्त को समर्पित है,
जो अभी-अभी गुजर गई.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)