Jokes in Hindi: पत्नी ने पूछा वजन कम करने का उपाय, पति ने दिया ये जबरदस्त आइडिया – Viral chutkule husband wife jokes whatsapp forward funny memes in hindi lbs


रमेश अपनी पत्नी से- अच्छा ये बताओ ‘विदाई’ के समय तुम लड़कियां इतनी रोती क्यों हो? 
पत्नी- पागल, अगर तुझे पता चले… अपने घर से दूर ले जाकर कोई तुमसे बर्तन मंजवाएगा तो तू क्या नाचेगा.

 

>पति और पत्नी मंदिर गए
पति (पत्नी से)- तुमने क्या मांगा?
पत्नी (पति से)- आप और मैं सात जन्म तक साथ रहे
पत्नी- और आपने क्या मांगा?
पति- ये हमारा सातवां जन्म हो

 

टीटू- जानता है सगाई और शादी के बीच में थोड़ा समय क्यों रखा जाता है? 
शौंटी – क्यों? 
टीटू- ताकि कोई ये न कह सके कि मुझे दुर्घटना से बचने का मौका नहीं दिया गया.

 

महिला- मेरा वेट कैसे कम होगा? 
पति- अपनी गर्दन को रोजाना दाएं बाएं हिलाती रहो।
महिला- किस समय? 
पति- जब कोई खाने को पूछे!

बच्चा – मम्मा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं ?
मम्मी – नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा 
बच्चा – क्योंकि मम्मा मैं कहीं भी जाता हूं तो सब यही कहते हैं कि हे भगवान फिर आ गया.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

 



Source link

Spread the love