MCD चुनाव: आपको किस पोलिंग बूथ पर डालने जाना है वोट? घर बैठे यूं करें पता – delhi mcd election 2022 voters list on mobile app and whatsapp ntc


दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए रविवार 4 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। एमसीडी के सभी 250 वार्डों पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा. चुनाव आयोग ने दिल्लीवासियों के लिए खास सुविधा उपलब्ध कराई है, जिसमें लोग घर बैठ-बैठे मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं. वो भी कुछ सेकेंड्स में. इससे ये भी पता लगाया जा सकता है कि आपका पोलिंग बूथ कौन सा है.

चुनाव आयोग ने ‘निगम चुनाव दिल्ली’ मोबाइल एप लॉन्च किया है. जिसे लोग अपने फोन में डाउनलोड कर आसानी से मतदाता सूची में अपना नाम खोजने के साथ ही पोलिंग बूथ और पोलिंग स्टेशन की लोकेशन भी देख सकते हैं. इसके अलावा इस एप पर प्रत्याशियों से संबंधित सभी जानकारी भी उपलब्ध है. इतना ही नहीं, इस एप पर निर्वाचन के नतीजे भी अपडेट होते रहेंगे.

इसी के साथ चुनाव आयोग ने वॉट्सऐप नंबर भी लॉन्च किया है. इसके जरिए कुछ सेकेंड में आप अपनी पोलिंग स्लिप निकाल सकते हैं. पोलिंग बूथ का पता लगाने का प्रोसेस सिंपल है:-

सबसे पहले 9807980776 या 9807980779 नंबर पर वॉट्सऐप में जाकर HI लिखें

इसके बाद State Election Commission,Delhi welcomes you. Please enter Voter Card number (EPIC No.) का मेसेज आएगा.

इसके बाद अपने वोटर आईडी कार्ड पर लिखा EPIC No जिसमें एलफाबेट और नंबर दोनों होते हैं, वो एंटर करके सेंड कर दें

फिर कुछ ही सेकेंड में आपकी वोटिंग स्लिप आपके सामने होगी.

चुनाव आयोग की तरफ से ये भी बताया गया है कि  ‘निगम चुनाव दिल्ली’ ऐप के जरिए दिल्ली के नागरिक निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित कोई भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. चुनाव संबंधित जानकारियां भी इस एप पर उपलब्ध हैं. एप को प्ले-स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके अलावा इस वेब वर्जन www.sec.delhi.gov.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है.

250 वार्डों में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में

बता दें कि स्थानीय निकाय चुनाव में 250 वार्ड में कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं. सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक वोट डाले जाएंगे. नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे. 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. MCD पर पिछले 15 वर्षों से काबिज बीजेपी खुद को दोहराने की कोशिश में है तो आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता के साथ-साथ नगर निगम पर भी अपना दबदबा बनाने की कवायद में है. कांग्रेस दिल्ली की सियासत में अपने खोए हुए जनाधार को वापस पाने के लिए मशक्कत कर रही है. 

1 करोड़ 45 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1,45,05,322 है, जिसमें 78,93,403 पुरुष, 66,10,858 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर हैं. दिल्ली में 100 साल से ज्यादा उम्र के 229 वोटर्स हैं. जबकि 80 से 100 साल के बीच वोटर्स की संख्या 2,04,301 है. पहली बार वोट डालने वाले युवाओं की संख्या 95458 है. दिल्ली नगर निगम दुनिया के सबसे बड़े निकायों में से एक है.



Source link

Spread the love