MCD Election: BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने जहां डाला वोट, जानें उस सीट पर कौन आगे- कौन पीछे? – delhi mcd election 2022 result pravesh verma ward number 122 who will be winning candidate ntc


हाल में हुए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. एमसीडी के 250 पार्षद सीटों पर चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सहित तमाम पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. ऐसे में सभी की निगाहें उन सीटों पर लगी है, जहां पर दिल्ली के दिग्गज नेता मतदाता है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर मनीष सिसोदिया, बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा, मीनाक्षी लेखी, गौतम गंभीर और मनोज तिवारी जैसे नेता के वार्डों में क्या नतीजे रहे?
 
बीजेपी सांसद परवेश वर्मा की बात करें तो दिल्ली के मटियाला गांव के रहने वाले हैं और एमसीडी के वार्ड नंबर 122 के मतदाता है. यहां से आम आदमी पार्टी से रजनीश मटियाला, बीजेपी से अनुराधा शर्मा,  और कांग्रेस से नीलम वत्स प्रत्याशी हैं. देखना ये है कि यहां से किसको जीत हासिल होती है.

वैसे तो इन चुनावों को लेकर जारी हुए एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की जीत साफ दिख रही है. आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में जो आंकड़े सामने आए हैं वो यही इशारा कर रहे हैं कि एमसीडी चुनाव में केजरीवाल का करिश्मा चल गया है. एग्जिट पोल के मुताबिक एमसीडी की 250 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 149-171 सीटें मिल सकती हैं. जबकि, बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. बीजेपी को 69 से 91 सीटों के मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को महज 3 से 7 सीटें ही मिलने के संकेत मिल रहे हैं. जबकि, अन्य के खाते में 5 से 9 सीटें जा सकती हैं.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिन (4 दिसंबर) नगर निगम (MCD) का चुनाव हुआ. राजधानी में 50.47% मतदान हुआ. वहीं इससे पहले साल 2017 में दिल्ली नगर निगम चुनावों में 53.55% वोटिंग हुई थी. इस बार के MCD चुनावों में 250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में थे. दिल्ली की जनता इस बार किसे चुनाव जिताना चाहती है ये तो EVM में कैद हो गया लेकिन इसकी काउंटिंग 7 दिसंबर को पूरी होने का बाद ही नतीजे घोषित होंगे.

 



Source link

Spread the love