MCD Poll: AAP की जीत के बाद बोले केजरीवाल- दिल्ली को बदलने के लिए चाहिए PM मोदी का आशीर्वाद – delhi mcd poll result 2022 arvind kejriwal message to aap after win bjp new govt ntc


दिल्ली MCD चुनाव में शानदार जीत के बाद AAP कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सबसे पहले इतनी बड़ी जीत के लिए वे दिल्ली की जनता को बधाई देना चाहते हैं. दिल्ली के लोगों का शुक्रिया कि उन्होंने अपने बेटे भाई को इस लायक समझा कि नगर निगम की ज़िम्मेदारी दी.

हमनें रात दिन मेहनत करके स्कूल ठीक किए. लाखों बच्चों का भविष्य बनाया. लोगों ने अस्पताल की जिम्मेदारी दी हमने उसे भी ठीक कर दिया. हमनें लोगों मुफ्त बिजली दी. दिल्ली के लोगों ने आज बहुत बड़ा मैसेज दिया है कि पॉजिटिव राजनीति करो, निगेटिव राजनीति मत करो. हम गाली गलौज नहीं करते, हम मारपीट नहीं करते. 

आज लोगों ने भ्रष्टाचार की सफाई करने की जिम्मेदारी दी है, पार्कों को साफ करने की जिम्मेदारी है. इस विश्वास का ऋण कभी नहीं चुका पाऊंगा. मैं रात दिन एक करके इस काम को पूरा करूंगा. ऐसी हमारी कोशिश रहेगी. 

केजरीवाल ने कहा कि जितने उम्मीदवार जीते हैं सभी को बधाई, AAP के नेताओं को बधाई, बीजेपी के नेताओं को बधाई, कांग्रेस के नेताओं को बधाई, निर्दलीय को बधाई. और जो हारे हैं वो निराश न हो दिल्ली को सुन्दर बनाने में उनकी भी मदद लेंगे. 

केजरीवाल ने कहा कि बस राजनीति आज तक थी, चुनाव जीतने के लिए हमें जो करना था वो कर लिया, अब हम सबलोग मिलकर दिल्ली को ठीक करेंगे. मैं बीजेपी से भी सहयोग लूंगा और कांग्रेस से भी सहयोग लूंगा. केजरीवाल ने कहा कि जिन्होंने हमें वोट दिया उनका शुक्रिया, लेकिन जिन्होंने वोट नहीं दिया उनका काम सबसे पहले करवाऊंगा.

PM का आशीर्वाद भी चाहता हूं

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को ठीक करने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है. खासकर हमें केंद्र का सहयोग चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि मैं आज इस मंच से दिल्ली को ठीक करने के लिए मैं पीएम मोदी से आशीर्वाद चाहता हूं. दिल्ली को ठीक करने के लिए हमें पीएम मोदी और केंद्र सरकार का आशीर्वाद चाहिए. 

केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को मैसेज देते हुए कहा कि अहंकार मत करना. बड़ी बड़ी सत्ता गिर गई. अहंकार किया तो जनता भले ही माफ कर दे लेकिन ऊपर वाला माफ नहीं करेगा.  



Source link

Spread the love