कोलकाता की आकाशलीना चंद्रा ना सिर्फ एक मॉडल हैं बल्कि बिजनेस वुमन भी हैं. उनका खुद का आकाशलीना कॉस्मेटिक्स नाम का बिजनेस है. आकाशलीना मेकअप, फैशन, लाइफस्टाइल की डिजिटल कॉन्टेंट क्रिएटर भी हैं. शो पर आकाशलीना एक गुड लुकिंग, हैंडसम पार्टनर की तलाश में आई हैं.