सोशल मीडिया पर लोगों को ऑप्टिकल इल्यूजन में खासी दिलचस्पी होती है. लोग इसके जरिए अपने दिगाम को आजमाते हैं और मजा लेते हैं. हम भी आपके लिए तरह-तरह के ऑप्टिकल इल्यूजन लाते रहते हैं जो आपको हैरान कर देते हैं और दिमाग को भी घुमा देते हैं. आपने अब तक कई हैरतअंगेज और दिमाग को घुमा देने वाले ऑप्टिकल इल्यूजन देखे होंगे, जिनमें छिपी गुत्थियों को सुलझाने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं.
विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी तस्वीरें आपके दिमाग की कसरत करवाते हैं और ऑब्जर्वेशन स्किल दुरुस्त करते हैं. जिससे माइंड फ्रेश होता है. तो आज भी हम आपके लिए ऐसा ही कुछ लेकर आए हैं.
तस्वीर में क्या है?
आपके सामने जो तस्वीर है उसमें एक टाइगर खड़ा है, ये टाइगर जंगल में खड़ा है, जिसमें कई सारे पेड़ नजर आ रहे हैं. इसी तस्वीर में आपको Hidden Tiger ढूंढना है. आप कहेंगे कि टाइगर तो सामने खड़ा है, लेकिन नहीं. आपको इसमें Hidden Tiger ढूंढना है.
अगर आपको Hidden Tiger मिल गया तो आप वाकई तेज दिमाग के इंसान हैं लेकिन अगर आपको टाइगर नहीं मिला को परेशान होने की जरूरत नहीं. हम आपको बताएंगे कि Hidden Tiger कहां है हालांकि जब आप इसे देखेंगे तो यकीनन आपके चेहरे पर हंसी आ जाएगी.
आइये जानते हैं, कहां है Hidden Tiger
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि हमें Hidden Tiger मिल गया है. आपको इसे देखकर हंसी आई होगी क्योंकि असल में Hidden Tiger, टाइगर पर पेंट से लिखा गया है. असल में इस तस्वीर में दूसरा छिपा हुआ कोई टाइगर नहीं है.