Pak vs Eng Final T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज (13 नवंबर) पाकिस्तान और इंग्लैंड टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह खिताबी मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच के बाद जीतने और हारने वाली दोनों ही टीमें मालामाल होने वाली हैं.
दरअसल, इस फाइनल मैच के बाद दोनों ही टीमों को बतौर इनाम राशि करोड़ों रुपये दिए जाएंगे. इसका ऐलान टूर्नामेंट शुरू होने से काफी समय पहले ही कर दिया गया था. इस टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल की चैम्पियन टीम को बतौर इनाम राशि करीब 13 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
उप-विजेता टीम को भी मिलेंगे करोड़ों रुपये
फाइनल में हारने वाली टीम भी खाली हाथ नहीं लौटेगी. रनरअप टीम के लिए भी करोड़ों की इनाम राशि घोषित है. यानी की उपविजेता को करीब 6.44 करोड़ रुपये प्राइज मनी मिलेगी. इनके अलावा भी इन दोनों ही टीमों को उन मैचों के लिए भी राशि भी मिलेगी, जो उन्होंने सेमीफाइनल और ग्रुप स्टेज में खेले हैं. इस टी20 वर्ल्ड कप में क्वालिफाइंग राउंड से लेकर सेमीफाइनल और फाइनल तक हर राउंड के लिए इनाम राशि तय है.
पाकिस्तान-इंग्लैंड का यह दूसरा खिताब रहेगा
इस खिताबी मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी, ये उसका दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब होगा. इससे पहले पाकिस्तान ने 2009 और उसके ठीक बाद यानी 2010 में इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था. इस बार इंग्लैंड को फेवरेट माना जा रहा है. मगर पाकिस्तान भी कमजोर टीम नहीं है. सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को हराया था. जबकि पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पटखनी दी थी.
क्वालिफाइंग और ग्रुप स्टेज से बाहर टीम को भी मिलेगा इनाम
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुल 5.6 मिलियन डॉलर (45.14 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी तय की गई है, जो सभी 16 टीमों में अलग-अलग प्रकार से बांटी जानी है. सुपर-12 स्टेज में कुल 12 में से 4 टीमें ही सेमीफाइनल में पहुंच सकी थीं. वे 8 टीमें जो सुपर-12 स्टेज से बाहर हुई है उनको भी आईसीसी द्वारा ईनाम दिया जाना है.
इन टीमों को 70 हजार डॉलर दिया जाएगा, जबकि पिछले टी-20 वर्ल्डकप में यह राशि 40 हजार डॉलर थी. जो चार टीमें क्वालिफाइंग राउंड से ही बाहर हो गई, उन्हें 40 हजार डॉलर दिए जाने हैं. जबकि पहले राउंड में जीत पर भी 40 हजार डॉलर की राशि का प्रावधान था.
टी20 वर्ल्डकप की प्राइज मनी (भारतीय रुपये में)
• विजेता: करीब 13 करोड़ रुपये
• उप-विजेता: 6.44 करोड़ रुपये
• सेमीफाइनल: 3.22 करोड़ रुपये
• सुपर-12 में प्रत्येक जीत: 32 लाख रुपये
• सुपर-12 से बाहर होने वाली टीम: 56.43 लाख रुपये
• पहले राउंड में जीत: 32 लाख रुपये
• पहले राउंड से बाहर होने पर: 32 लाख रुपये
मैच के लिए इंग्लैंड-पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, हारिस रउफ और शाहीन शाह आफरीदी.
इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान/फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड/क्रिस जॉर्डन/डेविड विली और आदिल राशिद.