Personality Rights: क्या होते हैं पर्सनैलिटी राइट्स? जानें कौन करवा सकता है रजिस्टर – what are personality rights amitabh bachchan seeks in Delhi high court know about personality rights register lbse


बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के नाम, फोटो, आवाज या किसी भी तरह से उनकी पर्सनैलिटी का इस्तेमाल किसी भी व्यक्ति या संस्थान द्वारा नहीं किया जा सकता. यानि अब ऐसा करने के लिए उनकी इजाजत लेनी होगी. पर्सनैलिटी राइट्स के तहत दिल्ली हाई कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है. आइए जानते हैं क्या हैं ये पर्सनैलिटी राइट्स और इसके लिए कौन रजिस्टर कर सकता है.

क्या हैं पर्सनैलिटी राइट्स?

हमने कई तरह के राइट्स के बारे में सुना या पढ़ा है लेकिन ये पर्सनैलिटी राइट्स क्या हैं. दरअसल, पर्सनैलिटी राइट्स व्यक्ति की पर्सनैलिटी से जुड़े हैं. अगर किसी मशहूर शख्सियत को लगता है कि उसकी विशेषता का गैर जरूरी इस्तेमाल हो रहा है या हो सकता है तो वो इसके तहत रजिस्टर करवा सकता है.

कानून में क्या है इसका प्रावधान?

कानून में पर्सनैलिटी राइट्स को लेकर बहुत ज्यादा उल्लेख नहीं है. इसे निजता के अधिकार का ही हिस्सा माना जाता है. मशहूर लोगों के लिए ये काफी अहम राइट है. लोग उनकी खूबियों का या उनकी चीजों का गलत इस्तेमाल करते हैं और इससे पैसे कमाते हैं. ऐसे में मशहूर लोग अपना नाम पर्सनैलिटी राइट्स के तहत रजिस्टर करवा सकते हैं. भारतीय कानून में पर्सनैलिटी राइट्स भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में प्राइवेसी और पब्लिसिटी से जुड़ा अधिकार समाहित है. यानी पर्सनैलिटी राइट्स के आसपास का कानून है. वहीं, इसके अलावा Intellectual Property Law कानून में भी संवैधानिक तौर पर पर्सनैलिटी राइट्स को लेकर अधिकार है. इसके तहत कॉपीराइट एक्ट का प्रावधान है.

क्या है पूरा मामला?

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने दिल्ली हाईकोर्ट में या‍च‍िका दायर की थी कि कई कंपनियां उनकी इजाजत के बिना उनके नाम, आवाज और पर्सनैलिटी का इस्तेमाल कर रही हैं. और ऐसा काफी समय से हो रहा है. अमिताभ बच्चन का नाम, आवाज और पर्सनैलिटी का कुछ कंपनिया गलत तरह से इस्तेमाल कर रही हैं. एक्टर ने याचिका में कहा है कि जो लोग यह चीज कर रहे हैं, यह गलत है. कमर्शियल इंडस्ट्री में उनपर कन्ट्रोल किया जाना चाहिए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अमिताभ बच्चन के नाम एक लॉट्री एड भी चल रहा है, जहां प्रमोशनल बैनर पर उनकी फोटो लगी हुई है. इसके अलावा इसपर KBC का लोगो भी है. यह बैनर किसी ने लोगों को भम्रित करने के लिए बनाया है. इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है.

कोर्ट ने क्या कहा

अमिताभ बच्चन को इस मामले में राहत मिल गई है. जस्टिस चावला ने अथॉरिटी और टेलीकॉम डिपार्टमेंट के लिए आदेश जारी किए हैं कि अमिताभ बच्चन का नाम, फोटो और पर्सनैलिटी ट्रेट्स को तुरंत हटा दिया जाए जो भी पब्लिकली उपलब्ध हैं. इसके अलावा टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स से कोर्ट ने उन फोन नंबर्स के बारे में जानकारी देने को कहा है जो बच्चन के नाम और आवाज का अवैध उपयोग कर रहे हैं. इसके अलावा इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स से उन ऑनलाइन लिंक्स को भी हटाने के लिए कहा है जो बच्चन की पर्सनैलिटी राइट्स को खराब कर रहे हैं.

 



Source link

Spread the love