कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव के बीच भी भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं. आज इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 83 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई है. लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर इसमें कोई फेरबदल देखने को नहीं मिल रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीते सप्ताह कच्चे तेल के भाव में नरमी देखने को मिली थी. ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे थी जबकि आज (8 फरवरी) फिर ब्रेंट ऑयल के रेट में उछाल देखने को मिल रहा है, आज इसकी कीमत 83.72 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है. आइये जानते हैं देशभर में के अलग-अलग इलाकों में पेट्रोल-डीजल की क्या कीमतें हैं.
महानगरों में पेट्रोल-डीजल का रेट
देश के महानगरों की बात करें तो दिल्ली में आज (बुधवार), 8 फरवरी को भी पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर ही बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
अगल-अलग इलाकों में तेल की कीमत
लखनऊ
- पेट्रोल की कीमत: 96.57 रुपये प्रति लीटर
- डीजल की कीमत: 89.76 रुपये प्रति लीटर
पटना
- पेट्रोल की कीमत: 107.24 रुपये प्रति लीटर
- डीजल की कीमत: 94.04 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़
- पेट्रोल की कीमत: 84.26 रुपये प्रति लीटर
- डीजल की कीमत: 103.00 रुपये प्रति लीटर
जयपुर
- पेट्रोल की कीमत: 108.48 रुपये प्रति लीटर
- डीजल की कीमत: 93.72 रुपये प्रति लीटर
SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.