यूक्रेन के बूचा में नरसंहार को लेकर रूस घिर गया है. जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के मंच से आरोप लगाया है कि बूचा में रूसी फौज ने नागरिकों के सिर में गोलियां मारीं. जिसपर रूस ने कहा है कि ये बूचा के बहाने रूस को बदनाम करने की खूंखार साजिश है. इस बीच रूस को UNHRC से बाहर करने की मांग तेज हो गयी है. इस वीडियो में देखें यूक्रेनी नागरिक की आपबीती.
Source link
Spread the love