Redmi Note 11 हुआ सस्ता, कम कीमत में खरीद सकते हैं 50MP कैमरे वाला फोन, जानिए डिटेल्स – Xiaomi Redmi Note 11 Price Cut In India With 50MP Camera and 5000mAh Battery ttec


रेडमी ने अपने एक बजट फोन को सस्ता कर दिया है. कंपनी ने Redmi Note 11 की कीमत कम की है, जो नई कीमत पर कई प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. हालांकि, ये अभी साफ नहीं है कि ये प्राइस कट परमानेंट है या फिर सीमित वक्त के लिए किया गया है. हाल में ही Redmi Note सीरीज को लॉन्च हुए 8 साल पूरे हुए हैं.

संभवतः कंपनी ने ये प्राइस कट इसी वजह से किया हो. Redmi Note 11 स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में आता है और तीनों ही वेरिएंट की कीमत में कटौती की गई है.

स्मार्टफोन 4G सपोर्ट के साथ आता है और आप इसे 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स. 

क्या है नई कीमतें? 

Redmi Note 11 की नई कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है, जो पहले 13,499 रुपये थी. ये प्राइस फोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट का है. वहीं हैंडसेट का 6GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 13,499 रुपये पर मिल रहा है.

इसका टॉप वेरिएंट यानी 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 14,499 रुपये में मिल रहा है. यानी हैंडसेट के सभी वेरिएंट पर 500 रुपये की छूट मिल रही है. इस कीमत पर आप हैंडसेट को Amazon.in और शॉओमी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com से खरीद सकते हैं.

फ्लिपकार्ट पर इसका बेस वेरिएंट 12,799 रुपये में मिल रहा है. हैंडसेट पर 1000 रुपये का डिस्काउंट ICICI Bank क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है. यानी आप शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट से इस फोन को 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Redmi Note 11 4G में 6.43-inch का full HD+ डिस्प्ले मिलता है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ आता है. फोन में 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है.

हैंडसेट 50MP के मेन लेंस वाले क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. नोट 11 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

डिवाइस IP53 रेटिंग के साथ आता है. इसमें आपको स्टीरियो स्पीकर मिलता है. वैसे तो इस कीमत पर अब आपको 5G सपोर्ट वाले फोन मिल जाते हैं, लेकिन सभी एंट्री लेवल वाले 5G फोन होते हैं. अगर आपके लिए 5G सपोर्ट जरूरी नहीं है, तो आप इस फोन को खरीद सकते हैं.



Source link

Spread the love