SSC JE Final Answer Key 2022 @ssc.nic.in: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने एसएससी जेई 2022 परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, और मात्रा सर्वेक्षण और अनुबंध) परीक्षा, 2022 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर परीक्षा की फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार 07 फरवरी से 21 फरवरी, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट से फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा प्रणाली में और अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए, और उम्मीदवारों के हित में, आयोग ने फाइनल आंसर की क्वेश्चन पेपर के साथ अपलोड की है.
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि जूनियर इंजीनियर परीक्षा, 2022 का डिस्क्रिप्टिव पेपर (पेपर- II) 26 फरवरी, 2023 को आयोजित किया जाएगा. जो उम्मीदवार टियर 1 लिखित परीक्षा में क्वालिफाई होंगे, वे ही टियर 2 परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट फाइनल आंसर की पर आधारित होगा.
जो उम्मीदवार टियर 2 परीक्षा के लिए क्वालिफाइड होंगे, उनके एग्जाम एडमिट कार्ड जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज़ किए जाएंगे. उम्मीदवार किसी भी जानकारी या लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
आंसर की अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें