Turkey Syria Earthquake: तुर्की में भूकंप से तबाही का तांडव जारी, भूख-प्यास से बढ़ सकता है मौतों का ग्राफ – Turkey Syria Earthquake Death toll continues to rise news and update ntc


भूकंप की मार से तुर्की तबाह हो चुका है. भूकंप के झटकों ने कई परिवारों को खत्म कर दिया है. तुर्की और सीरिया में आए भूकंप में अब तक 21,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. तुर्की और सीरिया में भूकंप की तबाही का असर बढ़ते ही जा रहा है. इस बात की आशंका भी है कि अगर मलबे में कुछ लोग जिंदा बचे होंगे तो इन चार दिनों में भूख,  प्यास और ठंड की वजह से भी उनकी मौत हो सकती है. वर्ल्ड बैंक ने तुर्की को 1.78 बिलियन डॉलर देने का ऐलान किया है.



Source link

Spread the love