UP: ‘आतंकवाद का नया रूप है लव जिहाद’, बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह – Union Minister Giriraj Singh Love Jihad new form terrorism ntc


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लव जिहाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आतंकवाद ने अब लव जिहाद के तौर पर नया रूप ले लिया है. ये सब सनातन धर्म को खत्म करने की साजिश का हिस्सा है. केंद्रीय मंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि हमें इसके खिलाफ एकजुट होना पड़ेगा.

एजेंसी के मुताबिक ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह मोहम्मदाबाद में पूर्व विधायक कृष्णानंद राय की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आतंकवाद ने लव जिहाद के रूप में एक नया आकार ले लिया है. यह भारत में ‘सनातन धर्म’ को खत्म करने के लिए एक गंदी साजिश रच है. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ एकजुट होना होगा और इस साजिश को नाकाम करना होगा.

जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की जरूरत की वकालत करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि ऐसी नीतियां देश के समग्र विकास को सुनिश्चित करेंगी. उन्होंने दावा किया कि चीन में प्रति मिनट 10 बच्चे पैदा होते हैं, जबकि भारत में प्रति मिनट 31 बच्चे पैदा होते हैं. 

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश में अपराध से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की.

वहीं, पिछले दिनों श्रद्धा हत्याकांड को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि मुस्लिमों का देशभर में लव जिहाद का मिशन चल रहा है, हिन्दू लड़कियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेते हैं और बाद में छोड़ देते हैं या टुकड़े-टुकड़े कर हत्या कर देते हैं. दिल्ली की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.

ये भी देखें 

 



Source link

Spread the love