बीते कुछ दिनों में डॉग्स के प्रति हिंसा के कई मामले सामने आए हैं. इसी कड़ी में अब एक ऐसी ही घटना हुई है यूपी के मुजफ्फरनगर में. दरअसल, कोतवाली इलाके में रविवार को एक व्यक्ति आवारा कुत्ते को अपनी कार से घसीटता हुआ ले जा रहा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
एजेंसी के मुताबिक कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान हामिद के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक यह घटना शहर के शहाबुद्दीन रोड पर हुई.
पुलिस ने बताया कि आरोपी हामिद के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने हामिद की कार को भी सीज कर दिया है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई.
बेजुबान डॉग पर हिंसा का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले यूपी के ही गाजियाबाद में एक ऐसी घटना हुई थी. जिसमें लोनी के पास ट्रॉविका सिटी के इलाइचीपुर में एक कुत्ते को दो युवकों ने बेहरमी से मौत के घाट उतार दिया था. इसका वीडियो इन दिनो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा गया कि बेरहम युवकों ने कुत्ते को जंजीर से बांधकर दरवाजे से लटका दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. मामला पुलिस तक पहुंचा तो वीडियो में दिख रहे युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह उनका पालतू कुत्ता था. वह काफी समय से बीमार था इसलिए उन्होंने उसे मार डाला.
इससे पहले डॉग के साथ बर्बरता का एक मामला कोलकाता से सामने आया था. यहां एक शख्स ने बेजुबान कुत्ते के साथ क्रूरता की सभी हदें पार कर दी थीं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक आदमी कुत्ते को जंजीर से बांधकर बेरहमी से पीटता दिख रहा था. वह यहीं नहीं रुकता, इसके बाद वह कुत्ते को डंडे जैसी वस्तु से भी पीटता दिख रहा है.
ये भी देखें