UP Board Exams 2023: यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी, 170 बंदी भी देंगे एग्‍जाम, ये नियम रहेंगे लागू – UPMSP UP Board 10th 12th Exam 2023 Begins Check Important Instructions and Details


UP Board Exam 2023: एशिया के सबसे बड़े बोर्ड, यूपी बोर्ड की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होने जा रही है. बोर्ड का दावा है कि ये परीक्षा पूरी तरह नकलविहीन कराई जाएगी. प्रदेश भर में इस बार यूपी बोर्ड में 8753 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 58 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. यूपी बोर्ड की इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बंद 170 बंदी भी परीक्षा देंगे. इसमें हाईस्कूल में 79 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 91 बंदी शामिल होंगे.

परीक्षा की तैयारियां पूरी
इन परीक्षाओं को नकलविहीन कराने के लिए जिले में 1390 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 455 जोनल मजिस्ट्रेट, 531 सचल दल और 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षको की नियुक्ति की गई है. परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रदेश भर में 1.43 लाख परीक्षा कक्षों मे 3 लाख वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके साथ ही डीवीआर राउटर डिवाइस और हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन की व्यवस्था की गई है. 

कोडेड होगी OMR शीट
संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए STF और LIU को सक्रिय कर दिया गया है. आंसर शीट के ऊपर QR कोड और यूपी बोर्ड का लोगो भी मुद्रित किया गया है. इस परीक्षा में पहली बार 20 अंकों की परीक्षा OMR शीट पर होगी.

बोर्ड सचिव ने दी जानकारी
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला के अनुसार, सभी 75 जिलों के साथ ही राज्य स्तर पर लखनऊ में सभी तकनीकी सुविधाओं से युक्त कंट्रोल रूम और मॉनिटरिंग सेंटर बनाए गए हैं. जिनके माध्यम से 8753 केंद्रों की वेबकास्टिंग के जरिए लाइव मॉनिटरिंग कराने की व्यवस्था की गई है.

हेल्‍पलाइन नंबर भी जारी
वहीं, परीक्षार्थियों की शिकायत के लिए स्‍टेट कंट्रोल रूम बनाया गया है और 2 हेल्पलाइन नंबर 1800-180-6607 और 1800-180-6608 भी जारी किए गए हैं. परीक्षार्थियों और अभिभावकों की मदद के लिए 9569790534 व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है जिस पर शिकायत करने पर त्वरित निदान भी किया जाएगा. यूपी बोर्ड की इस परीक्षा में हाईस्कूल के लिए 31,16,458 छात्र रजिस्टर हुए हैं वही 12वीं के लिए 27,50,871 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हुए हैं. इनमें से 25,68,367 रेगुलर और 1,82,504 प्राइवेट उम्‍मीदवार हैं.

 



Source link

Spread the love