UP Nagar Nigam Election: 17 नगर निगम में मेयर पद के लिए 2 सीटें अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व – UP Nagar Nigam Election 2022 two seats reserved for Scheduled Castes for Mayor 17 Municipal Corporations lcla


UP Nagar Nigam Election Reservation: यूपी में नगर निकाय चुनाव (Urban local bodies Election) के लिए आरक्षण जारी कर दिया गया है. प्रदेश के 17 नगर निगम में मेयर पद के लिए 2 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुई हैं. इनमें एक सीट महिला के लिए भी आरक्षित की गई है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश नगर निगम में 4 सीटें पिछड़ा वर्ग के लिए रिजर्व हैं. वहीं पिछड़ा वर्ग के लिए दो महिला के लिए आरक्षित हैं.

प्रदेश में 200 नगर पालिका परिषद की सीटें हैं. इनमें अनुसूचित जाति के लिए 27 सीटें रिजर्व की गई हैं. वहीं OBC के लिए 54 सीटें आरक्षित की गई हैं.

मेयर के पदों के लिए आरक्षण

अयोध्या में मेयर पद के लिए महिला सीट आरक्षित की गई है. इसके अलावा मथुरा-वृंदावन में OBC महिला के लिए सीट आरक्षित है. वहीं झांसी नगर निगम में अनुसूचित जाति का प्रत्याशी होगा, जबकि गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर अनारक्षित सीट की श्रेणी में है. यहां सामान्य वर्ग का मेयर प्रत्याशी होगा.

राज्य निर्वाचन आयोग ने दिए थे दिशा-निर्देश

यूपी में नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग सक्रिय है. स्थानीय निकाय चुनाव को सही तरीके से संपन्न कराने की तैयारी में जुटा हुआ है. राज्य निर्वाचन आयोग जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर दिशा-निर्देश दे चुका है. इसमें लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, अंबेडकर नगर, अयोध्या समेत अन्य जिलों के डीएम को निर्देश दिए गए थे कि मतदाताओं के नामों में किसी भी प्रकार की त्रुटि न होने पाए. 

निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित तैयार किया जाए. इसके साथ ही निर्वाचन आयोग ने यह भी निर्देश दिए थे कि कोई भी फर्जी वोटर्स का नाम लिस्ट में किसी भी तरह से न आने पाए. जो नामावली तैयार है, उसकी सत्यता के लिए अधिकारी स्वयं क्षेत्र में जाकर इसका सत्यापन करें. इसके बाद नाम को सूची में जोड़ा जाए.



Source link

Spread the love