शाहरुख खान की बायोग्राफी ‘शाहरुख केन’ में लेखक मुश्ताक शेख लिखते हैं कि एक दिन शाहरुख ने गौरी उनके घर छोड़ा जब वो गाड़ी से उतर रही थीं तब शाहरुख बेखौफ बोले मैं तुमसे शादी करूंगा, लेकिन गौरी कोई जवाब दे पातीं इससे पहले ही गाड़ी लेकर वहां से निकल लिए. देखें पूरी प्रेम कहानी.