आपका वॉट्सऐप अकाउंट उस समय भी बंद किया जा सकता है जब कंपनी को लगता है कि आपने किसी और के नाम से अकाउंट बनाया है. किसी थर्ड पार्टी वॉट्सऐप ऐप्स जैसे WhatsApp Delta, GBWhatsApp, WhatsApp Plus को भी यूज करने पर आपको बैन किया जा सकता है. अगर आप वॉट्सऐप पर दूसरे यूजर को धमकी, घृणा या डराने वाले मैसेज भेजते हैं और वो इसे रिपोर्ट करता है तो आपको प्लेटफॉर्म से बैन किया जा सकता है.
Spread the love