Women’s Premier League Auction: WPL के लिए कल सजेगा बाजार, जानें ऑक्शन से जुड़े हर सवाल का जवाब – WPL 2023 auction mumbai know all updates base price timings numer of team total purse tspo


भारतीय क्रिकेट के लिए सोमवार (13 फरवरी) का दिन काफी ऐतिहासिक होने जा रहा है. सोमवार को महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होने जा रही है. मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने वाली नीलामी में 409 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. इन 409 खिलाड़ियों में 246 भारतीय और 163 विदेशी प्लेयर हैं. महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आयोजन 4 से 26 मार्च तक मुंबई के ब्रेबोर्न और डीवाई पाटिल स्टेडियम ही किया जाएगा. आइए जानते हैं इस नीलामी से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों के बारे में-

कब और कितने बजे होगी नीलामी?
नीलामी मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से होगी. नीलामी में कुल पांच टीमें खिलाड़ियों के बोली लगाएंगी.

कहां देख पाएंगे WPL ऑक्शन?
ऑक्शन का टीवी पर सीधी प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा. वही Jio Cinema ऐप और उसके वेबसाइट पर भी नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. इसके साथ ही aajtak.in पर भी आप ऑक्शन से जुड़ी अपडेट पढ़ सकते हैं.

कौन होंगी WPL की ऑक्शनर?
बीसीसीआई ने प्रेजेंटर मल्लिका आडवाणी को ऑक्शनर नियुक्त किया गया है. यानी कि वह खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया का संचालन करेंगी.

सभी टीमों के लिए कितना है नीलामी पर्स?
प्रत्येक टीम के पास कुल 12-12 करोड़ रुपये की नीलामी पर्स है. इस दौरान टीमें अपनी टीम में न्यूनतनम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ी ही खरीद सकती है. कोई भी फ्रेंचाइजी अधिकतम सात विदेशी खिलाड़ी ही खरीद सकती है.

नीलामी के लिए पंजीकृत खिलाड़ियों की कुल संख्या: 1525
नीलामी पूल में खिलाड़ियों की कुल संख्या: 409
नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों की कुल संख्या: 246
विदेशी खिलाड़ियों की कुल संख्या: 163
एसोसिएट नेशन्स के खिलाड़ियों की संख्या: 8
कैप्ड खिलाड़ियों की कुल संख्या: 202
अनकैप्ड खिलाड़ियों की कुल संख्या: 199
सभी 5 टीमों के लिए उपलब्ध अधिकतम स्लॉट: 90
विदेशी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध कुल स्लॉट: 30

उच्चतम बेस प्राइस: 50 लाख रुपये (24 खिलाड़ी)
50 लाख के बेस प्राइस में प्रमुख भारतीय खिलाड़ी: हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा
50 लाख के बेस प्राइस में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या: 13
50 लाख के बेस प्राइस में प्रमुख विदेशी खिलाड़ी: एलिसा पेरी, सोफी एक्लेस्टोन, सोफी डिवाइन, डियांड्रा डॉटिन
दूसरा बेस प्राइस कैटेगरी: 40 लाख रुपये (30 खिलाड़ी)
तीसरा बेस प्राइस कैटेगरी: 30 लाख रुपये
अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए बेस प्राइस: 10- 20 लाख रुपये के बीच

महिला प्रीमियर लीग में भाग ले रही टीमें:
मुंबई इंडियंस: ऑनर- रिलायंस इंडस्ट्रीज, हेड कोच- चार्लोट एडवर्ड्स
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: ऑनर- डियाजियो
दिल्ली कैपिटल्स: ऑनर- जेएसडब्ल्यू ग्रुप और जीएमआर ग्रुप, हेड कोच- जोनाथन बैटी
गुजरात जायंट्स: ऑनर- अडानी समूह, हेड कोच, राचेल हेन्स
यूपी वारियर्स: ऑनर- कापरी ग्लोबल, हेड कोच: जॉन लुईस
 



Source link

Spread the love